खाली पेट और फल
( Khali Pet or Fruits)
हेलो दोस्तों ,
आज हम जानेंगे की खाली पेट फ्रूट (Fruits ) खाने से क्या - क्या फायदे / लाभ होते है| प्राकृतिक /नेचुरल फूड (Food ), फल (फ्रूट) और खनिज पदार्थ जो भी है किसी भी रूप मैं है वह सभी आयुर्वेदिक है, जिनसे हमे लाभ तो मिल सकता है पर कोई साइड इफ़ेक्ट ( side effect ) नहीं हो सकता है | जी हाँ , एलोपैथिक से आप कैंसर ,हार्ट अटैक ,किडनी और कोई भी खतरनाक बीमारी को ठीक नहीं कर सकते हो , केवल कुछ वक्त के लिये रोक सकते हो , पर आयुर्वेद के अनुसार आप इन सब बीमारियों को जड़ से ख़तम कर सकते हो, जिससे आप एक अच्छा और खुशहाल जीवन जी सकते हो |
फ्रूट्स एंड हेल्थ |
खाली पेट फल (Fruits ) खाने के लाभ :-
सभी जानते हैं कि फल सेहत के लिए लाभदायक है। लोग फल खरीदते हैं और खा लेते हैं , फल खाने का मतलब सिर्फ एक स्वाद का नाम नहीं है के फल को काटा और खा लिया यह उतना आसान नहीं है जितना आप सोचते हैं, जानना बेहद जरूरी है कि फल को कब और कैसे खाया जाए। यह भी जानना महत्वपूर्ण है कि उस फल खाने से हमारे शरीर को का क्या लाभ और नुकसान है, इसकी जानकारी नहीं होती | इसलिए आज हम फल का अच्छे से सेवन करने में सहायक कुछ जानकारियों से रूबरू होते हैं।
यदि आप खाली पेट फल(Empty stomach And Fruits )खाते हैं, तो यह आपके शरीर के सिस्टम(system )को डेटोक्सिफिएड ( detoxified ) करने के लिए एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है , जो आपको वजन घटाने और अन्य जीवन गतिविधियों के लिए बहुत अधिक ऊर्जा प्रदान करता है।
अधिकतर लोग खाना खाने के बाद फल खाते हैं , जबकि भोजन से एक या आधा घंटा पहले या बाद मैं फल का सेवन करना चाहिए | पहले खाने से फल शरीर से खराब पदार्थ और रसायनों को बाहर कर देता है , इससे हमारे शरीर का वजन भी कम हो जाता है और जीवन की अन्य गतिविधियों के लिए बहुत अधिक ऊर्जा/शक्ति प्रदान करता है।
खाली पेट कुछ चुने हुए फल खाने से कैंसर , हार्ट अटैक, किडनी जैसी बीमारियां भी जड़ से ख़तम हो जाती है , आंखों के काले धब्बे मिट जाते हैं, बाल कम झड़ते हैं, पेट की बिमारियों से आराम मिल जाता है | अगर आप सुबह केवल खाली पेट फल का ही सेवन करते हो तो उसके बाद एक घंटे तक कुछ नहीं खाना होगा | आप अपने शरीर को शुद्ध या डेटोक्सीफी / detoxify करने के लिए 3 दिन लगातार के फल का सेवन सकते हैं। और पूरे 3 दिन ताजा फलों का जूस पिये, एक चमत्कारी परिणाम मिलेंगे |
जूस फॉर इम्युनिटी |
सबसे पौष्टिक फल जिनका खाली पेट सेवन करना चाहिये जो हमारे शरीर से भयानक से भयानक बीमारियों को दूर करने की शक्ति रखते है |
किवी (Kiwi )
बेनिफिट्स ऑफ़ फ्रूट्स |
इस छोटे से फल में संतरे की तुलना में दोगुना विटामिन-सी पाया जाता है पोटेशियम , मैग्नीशियम,एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन -ई , फोली केसीड और फाइबर का भी भरपूर मात्रा में होता है
ये हमारी सेहत के लिए काफी फ़ायदेमंद है| किवी (Kiwi ) मैं एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है. जो कई तरह के इंफेक्शन से सुरक्षित रखने में सहायक है. कीवी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक है. इसके सेवन से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है.कीवी दिल से जुड़ी कई बीमारियों में फायदेमंद है|
स्ट्रोबेरी (Stobery )
फ्रूट्स फॉर हेल्थ |
यह बीमारियों से बचाने वाला फल है, स्ट्रोबेरी मैं भरपूर मात्रा मैं एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होता है
यह कैंसर और धमनियों में रक्त का थक्का बनने के कारणों /आशंका को कम करता है|
सेब (Apple ) *
Apple For Health * |
सेब मैं विटामिन सी की मात्रा कम होती है , लेकिन इसमे एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड की मात्रा भरपूर पाई जाती है लकिन इन दोनों पदार्थ के मिलने से विटामिन सी की मात्रा बढ़ जाती हैं , जो कैंसर व दिल की बीमारियों का खतरा कम कर देता है |
संतरा ( Orange )
Benefits of orange |
रोज दो या तीन संतरै खाने से जुकाम की बीमारी दूर रहती है | कोलेस्ट्राल को कम करती है , किडनी में पथरी और कोलन कैंसर,पेट के कैंसर के खतरे से भी बचाता है
तरबूज: (Watermenol )
तरबूज: (Watermenol ) एंड हेल्थ |
तरबूज मैं 92% पानी होता है , इसमे ग्लूटाथियोन की एक विशाल मात्रा होती है ,ग्लूटाथाईऑन (Glutathione) शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में इसकी महतवपूर्ण भूमिका होती है।जो कैंसर, दिल की बीमारियों, एजिंग, न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से बचाता है जो हमारी इम्युनिटी पावर / प्रतिरक्षक क्षमता को बढ़ावा देने में मदद करता है। तरबूज में पाए जाने वाले अन्य पोषक तत्व विटामिन सी और पोटेशियम हैं।
अमरूद और पपीता ( Guava and Papita )
फ्रूट्स एंड हेल्थ |
इन दोनों फलों में भरपूर मात्रा मैं विटामिन सी पाया जाता है
अमरूद पेट और पपीता कैरोटीन में समृद्ध है; यह आँखों के लिए अच्छा होता है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------